शामली के कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल के तीन कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र के गांव गंगेरू के पीएचसी प्रभारी की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। उन्हें कस्बे के राजकीय अस्पताल में आईसोलेट किया गया है। तीन दिन पूर्व कस्बे के राजकीय अस्पताल में तैनात दो महिला सहित तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। तीनों कर्मचारियों को कोविड़ अस्पताल में भर्ती कराने के साथ हीं राजकीय अस्पताल को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया था। बुधवार को क्षेत्र के गांव गंगेरू पीएचसी पर तैनात पीएचसी प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन में पीएचसी प्रभारी को कस्बे के राजकीय अस्पताल में आईसोलेट किया है। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगेरू पीएचसी प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। उन्हें कस्बे के हीं राजकीय अस्पताल में आईसोलेट किया गया है।