बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने उठाया एक और कदम

2020-09-02 138

जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा आैर उनके परिवार के खिलाफ भी मुख्तार अंसारी आैर अतीक अहमद की तर्ज पर पुलिस कार्रवार्इ कर रही है। इसी तर्ज पर अब बाहुबली विजय मिश्रा उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा आैर बेटे के लाइसेंसी असलहे भी जब्त किये जाएंगे। पुलिस ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
भदोही. जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें सलाखों के पीछे जाने के बाद भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराए गए मकान आैर फर्म पर कब्जे के मुकदमे में विधायक की गिरफ्तारी हो चुकी है आेर पुलिस उनके बेटे व पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की तलाश में है। इस मुकदमे में विधायक के साथ उनकी पत्नी आैर बेटे को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस अब विधायक के परिवार पर मुख्तार आैर अतीक सरीखी कार्रवार्इ करते हुए उनके लाइसेंसी असलहे जब्त करने जा रही है। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गर्इ है।

विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी आैर बेटे के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। भदोही पुलिस सोशल मीडिया सेल प्रभारी की आेर से जानकारी दी गर्इ है कि मंगलवार को विधायक मिश्र एवं उनके पत्नी व पुत्र के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गर्इ है। जारी सूचना में बताया कि गोपीगंज पुलिस द्वारा विधायक विजय मिश्रा के नाम प्रयागराज की एक अदद 315 बोर राइफल आैर एक पिस्टल, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा की 12 बोर डबल बैरल बंदूक व एक 315 बोर राइफल के अलावा बेटे विष्णु मिश्र की एक रिवाल्वर व राइफल समेत कुल सात असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गर्इ है।

#Bhadohi #VijayMishra #FIR

Videos similaires