मेरे एजेंडे में अब राम मंदिर के बाद मथुरा और काशी है: विनय कटियार

2020-09-02 0

सन्तकबीरनगर। बीजेपी नेता विनय कटियार का बयान। राम मंदिर के बाद अब मथुरा और काशी उनके एजेंडे में। काशी और मथुरा बलिदान मांग रहे हैं। विनय कटियार ने कहा, "परिस्थिति के अनुसार राम मंदिर जैसा मथुरा और काशी के लिए आंदोलन चलाएंगे। राम मंदिर का आंदोलन बहुत बड़ा था। बहुत लोगों ने बलिदान दिया है। ये दोनों स्थान भी बलिदान मांग रहे हैं।" यूपी की कानून व्यवस्था पर बोले विनय कटियार, "योगी जी के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर। देवरिया जाते समय रालोद नेता गंगा सिंह सैथवार के घर पर विनय कटियार ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया बयान।

Videos similaires