कोरोना ने ली सिपाही की जान, तो साथी पुलिस वालों किया यह काम

2020-09-02 59

कोरोना ने ली सिपाही की जान, तो साथी पुलिस वालों किया यह काम
#lockdown #corona virus #corona #police #kaam #coronapidit
बहराइच जिले में बीते दिनों कोरोना के संक्रमण से हुई एक सिपाही की मौत पर बहराइच के पुलिस कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर साथी पुलिस कर्मी के परिजनों को आर्थिक मदद देकर सराहनीय काम किया है।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बहराइच ने दिवंगत हुए थाना पयागपुर के आरक्षी स्व0 अनिरूद्ध प्रसाद के परिजनों को अपने हांथों आर्थिक सहायता स्वरूप कुल 25,54,188/-रुपये ( पच्चीस लाख चौवन हजार एक सौ अट्ठासी रुपये मात्र ) प्रदान किया गया ।

Videos similaires