बरेली: BJP विधायक की गाड़ी जाम में फंसी तो गनर ने कार ड्राइवर को डंडे से पीटा

2020-09-02 62

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के हुलासपुर रेलवे क्रासिंग पर विधायक वीर विक्रम सिंह के गनर ने कार ड्राइवर को लाठी से जमकर पीटा। वर्दीधारी सिपाही की सड़क पर खुलेआम गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डीआईजी बरेली राजेश पांडेय ने बताया कि शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह हुलासपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगे जाम में फंस गए। जिस पर विधायक के गनर ने एक गाड़ी चालक को लाठी से पीट दिया था। जैसे ही मुझे इस प्रकरण की जानकारी हुई उसके बाद मैंने एसपी शाहजहांपुर से बात करके सख्त कार्रवाई की बात कही थी। अब एसपी ने आरोपी सिपाही राहुल कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

Videos similaires