Sushant Singh Case: Vidya Balan ने दिया ऐसा बयान कि हो गईं Troll ? जानिए क्या कहा ? । वनइंडिया हिंदी

2020-09-02 4

After actor Lakshmi Manchu spoke up in support of Rhea Chakraborty and her trial by media in the case of actor Sushant Singh Rajput’s death, Vidya Balan has also spoken against Rhea’s ‘vilification’ in the media. Responding on Tuesday to Lakshmi’s post on Twitter, Vidya said, “My heart breaks at the vilification of Rhea Chakraborty.” After This Tweet Sushant Fans Troll The Actress.

सुशांत सिंह रजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने चैनल को इंटरव्यू देते हुए कई खुलासे किए थे। इस इंटरव्यू में रिया ने इंडस्ट्री के लोगों से इस मामले में सपोर्ट करने की अपील की थी। इसके बाद ऐक्ट्रेस लक्ष्मी मान्चू रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में एक ट्वीट करते हुए मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए थे। अब विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे लेकर लिखा, 'भगवान आपकी रक्षा करे लक्ष्मी मान्चू, आपने ये मुद्दा उठाया। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे और यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब मीडिया सर्कस बन चुकी है। एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर मेरा दिल टूट जाता है। जिसके बाद विद्या सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं।

#RheaChakraborty #LakshmiManchu #VidyaBalan #SushantSinghRajput