चांदनी चौक में अब बाहर का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

2020-09-02 16

चांदनी चौक अब पूरी तरह से बदलने वाला है। शॉपिंग करने वाले लोगों को यहां की तंग गलियों में धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। वे सुकून से शॉपिंग कर सकेंगे. पहले की तरह अब आपको गाड़ियों के शोर सुनाई नहीं देंगे, साथ ही सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा. चांदनी चौक पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण योजना के पूरा होने के बाद यहां की ऐतिहासिक शोभा वापस आएगी.

#ChandniChowk #Delhi6 #ChandniChowkMarket