Sara Ali Khan ने एक के बाद एक Short Dress में दिखाए Toned Legs, लड़कियां सोचेंगी काश! ये...। Boldsky

2020-09-02 106

Sara Ali Khan makes Fan crazy with her cute smile. At the same time, her style sense is so amazing that girls are obsessed with their fashion. However, whether it is a Western wear or an ethnic wear, Sara surprises everyone with her look. She always likes variety in terms of style. Sometimes salwar kurta and sometimes anakarli, sometimes simple palazzo and sometimes short dress. On this style of Sara, girls must have thought that wish! I would have all this dress too. Actually, in the past, Sara was constantly seen in short dress. In which, along with his perfect figure, toned legs were also getting flushed. Everyone is bound to be a fan by looking at the pictures. So let's see Sara's best looks.

सारा अली खान अपनी क्यूट स्माइल से ही फैन को दीवाना बना देती हैं। वहीं उनका स्टाइल सेंस इतना लाजवाब होता है कि लड़कियां उनके फैशन की दीवानी रहती हैं। हो भी क्यों ना, वेस्टर्न वियर हो या फिर एथिनिक वियर सारा हर बार अपने लुक से सबको हैरान कर देती हैं। स्टाइल के मामले में वो हमेशा वैराइटी पसंद करती हैं। कभी सलवार कुर्ता तो कभी अनाकरली, कभी सिंपल पलाजो तो कभी शार्ट ड्रेस। सारा के इस अंदाज पर तो लड़कियां जरूर सोचती होंगी कि काश! ये सारी ड्रेस मेरे पास भी होती। दरअसल, पिछले दिनों सारा लगातार शार्ट ड्रेस में नजर आईं। जिसमें उनकी परफेक्ट फिगर के साथ ही टोंड लेंग्स भी फ्लांट हो रहे थे। तस्वीरों को देख सबका फैन होना तो लाजिमी है। तो चलिएं देखें सारा के बेहतरीन लुक्स।

#SaraAliKhan

Videos similaires