हरदोई: शराबी पति ने पत्नी की गला रेत की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच में जुटी

2020-09-02 4

हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के चंदी पुरवा मोहल्ले मे एक व्यक्ति में अपनी पत्नी की तकिया से गला दबाने के बाद चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। शहर के बीचो बीच घटी इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल यादव, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ तथा कोतवाली शहर का अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया मृतका के 8 वर्षीय पुत्र जो कि इस घटना का चश्मदीद गवाह भी है उसने बताया कि पापा ने मम्मी को एक कमरे में बंद कर दिया और फुल वॉल्यूम पर टीवी चला दिया और इसके बाद बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया ,इसके बाद पापा ने मम्मी की तकिया से गला दबाने के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की। मृतका के भाई के अनुसार जिस मकान में यह लोग रहते थे वह मृतका के नाम उसके ससुर ने खरीद कर दिया था। आरोपी पति उसे बेचकर उसका पैसा मांग रहा था जिस पर जिसके लिए पत्नी राजी नहीं थी और इसी बात पर दोनों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। मकान की लालच में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।