उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है.मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के 571 नए मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20428 हो गई है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संक्रमितों की संख्या दस हजार पहुंचने में जहां 149 दिन का वक्त लगा और सिर्फ अगले 22 दिन में यह आंकड़ा बीस हजार के पार पहुंच गया.
#Coronavirus #COVID19 #Coronainuttarakhand