गोण्डा नगरपालिका का दावा सिर्फ दिखावा। कोरोना काल में लगा गंदगी का अंबार, जलभराव, कीचड़ और गंदगी से जूझ रहे लोग। दर्जनों शिकायत नपाप में दरकिनार, सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार बने अंजान। गंदगी दे रही गंभीर बीमारियों को न्योता। भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत भी अनसुनी। शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही। मोहल्ले के 100 परिवारों का जीना दुश्वार, एलबीएस कॉलेज छात्रावास के पीछे का ये हाल।