लखनऊ: पीजीआई में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

2020-09-02 80

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक प्रॉपर्टी डीलर की उसके दोस्तों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आनन-फानन में गंभीर हालत में घायल प्रॉपर्टी डीलर को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी बीनू सिंह ने बताया की सुबह के समय सेक्टर 14 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश यादव को उसके दोस्त घर पर आए थे। कमरे में दोनों के बीच बातचीत हुई। पूछताछ में पता चला है कि घर के बाहर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसमें उसके दोस्तों ने ही उसे गोली मार दी है। गोली पेट में लगी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Videos similaires