Children, whether of humans or of animals and birds, always seem cute. Now these days a video is going viral on social media. In which two big elephants with a baby elephant are seen. But your eyes will be stuck on this small gajraja except for the big Elephants. Because he looks so cute playing with water that you will not be able to remove your eyesight from him.
बच्चे चाहे इंसानों के हो या पशु-पक्षी के हमेशा क्यूट ही लगते हैं। अब आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हाथी के एक बच्चे के साथ दो बड़े हाथी नजर आ रहे हैं। लेकिन आपकी नजर बड़े गजराजों को छोड़कर इस छोटे गजराज पर अटक जाएगी। क्योकि वो पानी के साथ खेलते हुए इतना क्यूट लग रहा है कि आप उससे अपनी नजर हटा ही नहीं पाएंगे।
#ElephantCalf #Karnataka #ViralVideo