video_2020-09-02_07-43-32

2020-09-02 438

राजसमंद. शहर में पिछले कई दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को उसने एक १० वर्ष की बच्ची को काफी जख्मी कर दिया। स्थिति ऐसी बनी की उसका एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। घटना के बाद परिजनों ने नगर परिषद को इसकी शिकायत की, जिसके बाद रेक्स्यू टीम देर शाम तक उसे पकडऩे में जुटी रही।