सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने की मंदिर में पूजा अर्चना

2020-09-01 2

भरथना। बुढवा मंगल के पावन पर्व पर जहाँ भोर होते ही हनुमान मन्दिरों में सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का जनसैलाब संकटमोचन वीर हनुमान के दर्शनों को उमड़ने लगता था। वहीं कोविड-19 के कारण प्रशासनिक सख्ती के चलते सुबह मन्दिरों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दिन की शुरूआत होते ही भक्तों का मामूली तौर पर दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। बुढवा मंगल के शुभ अवसर पर आकर्षक साज-सज्जा युक्त हनुमान मन्दिरों में पुलिस की कड़ी चौकसी रही। वहीं इस बार कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं ने भी घर में ही रहकर अंजनीपुत्र हनुमान जी का पूजन अर्चन व आराधना करना उचित समझा। जिसके चलते श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया), श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर), नरसिंह व स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मन्दिर, दाऊजी मन्दिर, होमगंज व गंगासागर धाम स्थित हनुमान मन्दिर, महावीर नगर स्थित बडे हनुमान जी मन्दिर, मिडिल स्कूल प्रांगण समेत नगर व क्षेत्र के समस्त हनुमान मन्दिरों पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की संख्या खासी कम नजर आयी। वहीं मन्दिर समितियों द्वारा मन्दिरों में रामचरित मानस पाठ, सुन्दर काण्ड, हवन-पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

Videos similaires