चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले कुछ दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. सीएसके खेमे में कोविड-19 की एंट्री हो चुकी है 12 स्टाफ मेंबर के साथ 2 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आया है और सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है. इन सभी के बीच धोनी को राहत मिल ही है क्योंकि उनकी टीम के दो विदेशी खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं.
#ipl, #uae, #chennaisuperkings, #msdhoni, #bcci