व्यापारी ने दरोगा पर लगाया आरोप, टाइम से नही भेजी बजरी तो दरोगा ने बिठाया चौकी पर

2020-09-01 7

चौकी के पास मिठाई का कारोबार करने वाले व्यापारी सोनू ने चौकी के ही एक दरोगा पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मिठाई व्यापारी सोनू का कहना है। आरोपी चौकी इंचार्ज ने चौकी के निर्माण कार्य के लिए सीमेंट व बजरी की मांग की सोनू ने दो कट्टे सीमेंट भेज दिए थे मगर बजरी भेजने में देरी हो गयी। इसी बात से नाराज़ दरोगा ने सोनू का उत्पीड़न शुरू कर दिया। सोनू को बार बार चौकी पर बुलाया गया और घँटों घँटों तक उसको बैठा कर रखा गया। इतना ही नही व्यापारी का ये भी कहना है कि दरोगा रोजाना उसकी दुकान पर पुलिसकर्मियों को भेज कर उसकी दुकान के मावे तक को खुद चेक कर रहा है और झूठे मामले में फसाने की धमकी दे रहा है। दरोगा के उत्पीड़न से तंग सोनू ने आज अपने परिवार के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। सोनू ने दरोगा द्वारा सीमेंट बजरी मांगे जाने का ऑडियो भी शेयर किया है ।

Videos similaires