यहा भी की जाती है यहां पर चावल की खेती

2020-09-01 6

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में एक गांव ऐसा है जो चंबल नदी किनारे बसने के कारण उस गांव में कृछ किसानों द्वारा चावल की खेती की जाती है क्योंकि चावल मे भरपुर पानी की आवश्यकता होती है। यह के पैदावार मुख्य रूप से पंजाब की ओर ज्यादा तादाद में की जाती है मध्यप्रदेश में शायद ही कहीं पर चावल की खेती की पैदावार होती होगी। चंबल नदी किनारे खेतों में चावल की खेती करने में बड़ी आसानी होने के कारण कुछ किसानों द्वारा मंदसौर जिले के गोरधनपुरा में कुछ किसानो द्वारा चम्बल नदी किनारे 100 हेक्टर के लगभग चावल की खेती करते हैं। वैसे तो जिले में यह खेती यहीं पर होती है। चावल की खेती जिले में कहीं और दिखाई नहीं देती है। किसानों द्वारा बताया गया है कि इस खेती को करने से हमें अत्यधिक लाभ मिलता है और यह खेती सोयाबीन की खेती से भी ज्यादा लाभकारी है। परंतु इस खेती को करने के लिए काफी मेहनत की आवश्यकता होती है एवं पर्याप्त रूप से पानी की आवश्यकता होती है। बिना पानी के इस खेती को करना संभव नहीं होता। 

Videos similaires