प्रतापगढ़। बाघराय थाने के रामदास पट्टी गांव में जमीनी विवाद में पडोसी से जमकर मारपीट, हुई हाथापाई और चले डंडे। डेटा एक्सपर्ट प्रेगर्ज के मालिक ने खुलेआम की पिटाई। पिटाई का लाइव वीडियो हुआ कैमरे में कैद, सोशल मीडिया में हुआ वायरल। डेटा टॉवर सिविल लाइन प्रयागराज का मालिक है अफताब अहमद। दर्जनों गुंडो के साथ आकर की पड़ोसी की पिटाई।