आज देशभर में छात्र JEE Main की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विपक्ष के विरोध के बावजूत परीक्षाओं की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। JEE Main की परीक्षा 1 से 6 सितंबर और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। आज छात्र अपने-अपने सेंटर पर परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। छात्रों की सुरक्षा के उपायों के साथ उन्हें लॉकडाउन से भी छूट दी गई है. कई राज्यों ने भी अपने-अपने हिसाब से छात्रों को सहूलियत दी है.
#JEEMainExam2020 #NEETExam #NTA