Madhya Pradesh: श्योपुर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी

2020-09-01 15

श्योपुर के खनिज पदाधिकारी के इंदौर और भोपाल स्थित घरों पर छापेमारी चल रही है। इस दौरान लाखों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. लोकायुक्त की टीम को कार्रवाई के दौरान काफी कैश भी मिले हैं. इसके साथ ही कई संपत्तियों के कागजात मिले हैं. भोपाल-इंदौर में मंगलवार की सुबह से ही कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त ने इंदौर और भोपाल स्थित घरों पर एक साथ दबिश दी है. खनिज पदाधिकारी प्रदीप खन्ना पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हो रही है. प्रदीप खन्ना की तैनाती पहले इंदौर में ही थी. हाल ही में उनका तबादला श्योपुर हुआ था.
#Madhyapradesh #Lokayuktaraids #DistrictMineralOfficerraid

Videos similaires