इंदौर: एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो सेवा के लिए सांसद लालवानी ने किया पूजन

2020-09-01 35

कोरोना की वजह से लगे लॉक डाउन की वजह से इंदौर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक कार्गो की सेवा भी प्रभावित हुई थी लेकिन अनलॉक फेस में अब इसे भी गति मिल रही है। अब रोज़ाना यहां डोमेस्टिक कार्गो से 15-18 टन माल भेजा जाना शुरू हो चुका है।हालांकि पहले ये व्यवस्था निजी क्षेत्र के कॉन्ट्रेक्टर के हाथों में थी लेकिन अब इंदौर एयरपोर्ट खुद इसे संचालित करेगा। सांसद शंकर लालवानी ने आज इंदौर एयरपोर्ट पर पूजन के साथ इसकी शुरुआत की। दरअसल इंदौर से लॉकडाउन के पहले 30-35 टन सामान रोज़ भेजा जाता था जो लॉकडाउन के दौरान घट गया था लेकिन अब इसमें दोबारा तेज़ी आ रही है। इंदौर से बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए अब रोज़ाना 15-18 टन सामान भेजा जा रहा है और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से अब डोमेस्टिक कार्गो की व्यवस्था डिपार्टमेंट ही संभालेगा और लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। गौरतलब है कि फिलहाल स्पाइसजेट करीब 8 टन के डेडिकेटेड कार्गो प्लेन का संचालन कर रही है वहीं इंडिगो भी अपनी नियमित फ्लाइट से कार्गो का परिवहन कर रही है। स्पाइसजेट की योजना 15 टन के डेडिकेटेड कार्गो प्लेन की शुरुआत करने की है। वही सांसद लालवानी ने बताया कि डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन नवरात्रि में होने की संभावना है और इंदौर के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। सांसद ने कहा कि डायरेक्ट इंटरनेशनल कार्गो से एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा और इंदौर में रोज़गार बढ़ेंगे। इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट कार्गो के प्रभारी आर सी डबास और कार्गो टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires