बिलासपुर। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी कोरोना को मात देकर नई जिंदगी शुरु कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के दगडाहण गांव में सामने आया है, जहां 80 साल की बुजुर्ग महिला कला देवी पत्नी निक्कू राम ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है। देर रात बुजुर्ग महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से 108 एंबुलेंस के माध्यम से घर लाया गया, जहां पर परिजनों-ग्रामीणों ने महिला कला देवी का हार पहनाकर स्वागत किया। यही नहीं वापस आने की खुशी में पटाखे भी फोड़े गए।