कांधला अस्पताल के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल 2 दिन बंद

2020-09-01 23

शामली के कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल 3 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजकीय अस्पताल को को 2 दिन के लिए बंद कर दे गया। 2 दिन पूर्व कस्बे के राजकीय अस्पताल के कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जांच रिपोर्ट में अस्पताल के दो महिला सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अस्पताल के 3 कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों कर्मचारियों को कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में भर्ती कराया था अस्पताल के तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके चलते अस्पताल को मंगलवार और बुधवार तक बंद करने का निर्णय लिया गया है वही पूरे अस्पताल को सेनीटाइज कराया गया दूसरी ओर स्वास्थ विभाग की टीम ने थाने पहुंचकर दर्जनों पुलिसकर्मियों के रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

Videos similaires