प्रधान ने किया युवती के साथ छेड़छाड़

2020-09-01 1

अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर के ग्राम सुरवारा की रहने वाली युवती के साथ गांव के प्रधान सहित कई अन्य साथी के साथ शाम को लगभग सात बजे शौच गई युवती एव उसकी सहेली के साथ छेडछाड करने लगे किसी तरह युवती आपने आप को बचाकर आपने घर पहुंचे उसके बाद युवती ने अपने मां से छेड़छाड़ करने वाले प्रधान एवं उनके साथियों के बारे में अपनी मां से बताया तो मां ने कहा कि सुबह होने दो तब प्रधान के घर जाकर उनसे बताते हैं जैसे ही सुबह हुई यूवती की मां प्रधान के घर गईं उसके बाद प्रधान ने उसकी मां को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने घर से भगा दिया उसके बाद प्रधान सहित अन्य साथी उसके घर पहुंचे जहां पर प्रधान सहित उसके साथियों ने युवती के घर पहुंचे। यूवती के मुताबिक यूपी के घर पर जमकर मारपीट और लूटपाट किया गया इसके बाद कई राउंड गोलियां भी चलाई इसके बाद बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों को भी जमकर मारा पीटा जिससे कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए और शोर शराबा सुनकर जब गांव के लोग दौड़े तब वहां से हमला करने वाले आये सभी लोग वहां से भागे निकले।

Videos similaires