बिकरू कांड पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताई यह बात

2020-09-01 19

बिकरू कांड पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताई यह बात
#lockdown bikrukand #vikashdubey #mamla #dig #bayan
कानपुर. बिकरू कांड के सभी सदस्य या तो मार दिए गए या गिरफ्तार कर लिए गए । लुटे के सभी हथियार भी बरामद कर लिए गए। विवेचना के दौरान कुछ नाम और सामने आए हैं । डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी के खिलाफ NSA के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। 50 हजार का इनामी अपराधी रामू बाजपेई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना विगत दो व तीन जुलाई की रात की है

Videos similaires