गोण्डा: थाने में 4 दिन से पीड़ित मां-बेटी की नही हो रही सुनवाई

2020-09-01 3

गोण्डा कोतवाली कर्नलगंज के एक गांव में छेड़खानी के अभियुक्त पर पुलिस मेहरबान। 4 दिन से पीड़ित मां-बेटी की नही हो रही सुनवाई।कोतवाल राजनाथ सिंह नहीं लिख रहे एफआईआर। थाने से हारी पीड़िता पहुंची डीआईजी के पास। 4 दिन पहले आरोपी ने किया था पीड़िता को फोन। फोन पर पीड़िता से की थी अश्लील बातें। दूसरे दिन बाइक लेकर घर पहुंचा आरोपी। पीड़िता के अपहरण का किया था प्रयास। डीआईजी राकेश सिंह ने दिए कार्रवाई के निर्देश।

Videos similaires