डिप्टी सीएम ने छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा सहित ग्रामीणों को आज भी है इंतजार

2020-09-01 73

डिप्टी सीएम ने छात्रा को दी थी सौगात, मेधावी छात्रा सहित ग्रामीणों को आज भी है इंतजार
#lockdown #coronavirus #duptycm #saugath #gramin #intizar
कानपुर देहात-सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने उच्च अंक वाले छात्रों के घर तक सड़क बनाने की सौगात दी थी, लेकिन अभी तक कार्य न होने के चलते लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं। दरअसल सत्र 2018-19 हाईस्कूल परीक्षा में उत्तर प्रदेश की टॉपर रही छात्रा कानपुर देहात सरवनखेड़ा ब्लॉक दिलावलपुर निवासी श्रृद्धा सचान पुत्री मनोज सचान हैं। जिन्होंने प्रदेश में 8 वां स्थान हासिल किया था। जिसको लेकर पूर्व सभापति अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम की योजना से टॉपर छात्रों को घर तक सड़क उपलब्ध कराने की बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा कही गई थी। यह सड़क गजनेर नवीपुर मार्ग से दिलावरपुर तक 500 मीटर बनाई जानी थी।

Videos similaires