भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा... लेकिन इससे पहले प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर रखी है. इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, डी राजा, अरविंद केजरीवाल, विजय गोयल समेत कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी.