आगरा थाना पिनाहट पुलिस ने सट्टे के शक में किशोर को दी थर्ड डिग्री की यातनाऐ।रात भर युवक के हाथ पैर बांध दी गयी असहनीय यातनाऐ। किशोर को आयी गंभीर चोट, हाथों से ब्लड बहने के बाद भी पुलिस का नहीं पसीजा दिल। जख्मों पर पुलिस ने लगाई लाल मिर्च, पिडित ने सिपाही सत्यजीत व थाना प्रभारी पिनाहट कुंवर पाल पर लगाए गंभीर आरोप। मारपीट करने वाले सिपाही सत्यजीत थाना प्रभारी का है कारखास,जुए, शराब, सट्टे व अवैध कारोबार से करता है अवैध वसूली। पुलिस ने छोडने के एवज में की थी 50 हजार की मांग,न देने पर चरस रखकर जेल भेजने की दी थी धकमी। वर्दी का रौब दिखाकर पुलिस ने किशोर के परिजनो से वसूले 35 हजार रुपये, पैसे लेकर रात्रि में छोडा किशोर। दो दिन पूर्व भी सट्टे और शराब बेचने के शक में पुलिस ने 35 और 19 हजार रुपये लेकर थाने से ही छोडे थे दो युवक। थाना पिनाहट बना दलालों का अड्डा, दलालों से बात करने को कहती है पुलिस, यहाँ पुलिस नहीं दलालों के हाथ में होती रिपोर्ट दर्ज कराने और न कराने के चाबी। पिडित ने मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, डीजीपी उत्तर प्रदेश से की लिखित शिकायत, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।