संभल में प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या करने का ऑडियो वायरल

2020-09-01 19

मामला जनपद सम्भल के थाना असमोली के ग्राम ओबरी का है जहां ओबरी निवासी अनसार की शादी 15 वर्ष पूर्व मुरादाबाद जनपद के गांव में हुई थी अनसार की पत्नी आमना खातून 3 बच्चों की माँ है जिसका पास के ही गांव टाण्डा निवासी महबूब के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जिसकी सूचना अमाना के पति को लग गई जिसपर अनसार ने अमाना का फोन ले लिया, परंतु आमना किसी न किसी के फोन से बात करती रही इश्क इतना परवान चढ़ा कि पत्नी ने अपने प्रेमी महबूब के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच ली। हत्या करने की साजिश ही नही बल्कि उसको मारने के लिए पहले आमना के प्रेमी ने तंत्र मंत्र का सहारा लिया परंतु उसका असर देर में होने के कारण खाने में ज़हर देकर मारने से लेकर घातक कैमिकल सायनाइट का इस्तेमाल कर मारने की बात का ऑडियो वायरल हो गया।

Videos similaires