India China Face off: अरुणाचल की सीमा से सटे गांवों को खाली कर रहा है चीन

2020-09-01 11

चीन ने सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भूटान और भारत के अरुणाचल प्रदेश से सटे अपने इलाके से तिब्‍बतियों को हटाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि चीन तवांग के पास स्थित इसे सीमाई इलाकों को सुदृढ़ बनाने की योजना के तहत ऐसा कर रहा है। इसी इलाके से कुछ ही दूरी पर चीन भारत के किसी हवाई हमले से निपटने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली म‍िसाइलें तैनात कर रहा है.#Indiachinafaceoff #Anurachalpradesh #LAC