चीन के विश्वासघात से हर भारतवासी आगबबूला है. 29-30 अगस्त की रात की घटना के बाद लोग चीन को सबक सिखाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से पैंगोंग की घटना पर जवाब मांगा है. इस मुद्दे पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह ने कहा, चीन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर सीमा पर गलतियां किए जा रहा है. चीनी सैनिकों की पहले एक क्रब नजर आई और अब फिर 40 और फिर 100 क्रब नजर आएंगे. चीन अंदर से हार गया है. चीन पर अब विश्वास नहीं है.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas