चीन के विश्वासघात से हर भारतवासी आगबबूला है. 29-30 अगस्त की रात की घटना के बाद लोग चीन को सबक सिखाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मोदी सरकार से पैंगोंग की घटना पर जवाब मांगा है. इस मुद्दे पर लेखक और पत्रकार तारेक फतेह ने कहा, चीन से सिर्फ भारत ही तंग नहीं है, बल्कि जापान और ताइवान से भी विवाद चल रहा है. चीन एक ऐसा देश है जो चाहता है कि हर पड़ोसी से विवाद हो. भारत को कूटनीतिक तरीका अपनाकर चीन को जवाब देना चाहिए. भारतीय सेना दुश्मनों से लड़ने में सक्षम है.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas