आज से JEE मेन्स की परीक्षा शुरू तो वहीं NEET की परीक्षा 13 सितंबर से होंगी

2020-09-01 27

JEE Main Exam 2020: देशभर में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जेईई मेन की परीक्षाए 1 सितंबर 2020 से शुरू हो रही हैं. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण कड़े विरोध के बीच यह परीक्षा शुरू हो रही है। बदले माहौल में इस परीक्षा को लेकर भी कई नियम इस बार बदले गए हैं। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को किन बातों का ख्याल रखना है, इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी दिशानिर्देश jeemain.nta.nic.in पर विस्तार में जारी कर दिए हैं। #JEEMainExam2020 #NEETExam #NTA

Videos similaires