लखीमपुर: मांगों को लेकर सपा छात्रसभा का प्रदर्शन, ज्ञापन दिया

2020-09-01 4

लखीमपुर खीरी- कोरोना काल में परीक्षा फीस वसूली, शिक्षा के निजीकरण शिक्षण संस्थानों में आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर सपाइयों ने सदर चौराहे पर धरना दिया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को सौंपा। लखनऊ में हुए लाठीचार्ज समेत कई मुद्दों को लेकर सपा छात्र सभा के पदाधिकारी गोला में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को भी सपा छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष आकाश लाला की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। इससे पहले सपाइयों ने जुलूस निकाला और सदर चौराहे पर धरना दिया। सपाइयों का कहना है कि वैश्विक महामारी के दौरान देश और प्रदेश के छात्र, गरीबों, किसानों, मजदूरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिससे समाज के गरीब वर्ग व्यापारी, वंचित तबके के लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति बदहाल हुई है। ऐसे आर्थिक मंदी के दौर में सरकार आम छात्रों के ऊपर फीस जमा करने का दबाव बना रही है और जो जमा करवाने की स्थिति में नहीं है। सपाइयों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा नीट और जेईई परीक्षाओं को विपरीत परिस्थितियों में कराए जाने का निर्णय संवेदनहीन है। लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में इस सप्ताह में प्रवक्ताओं की भर्ती हो रही है जिसने आरक्षण नियमावली का उल्लंघन हो रहा है जो कि दलितों पिछड़ों गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात है। ज्ञापन सौंपने वालों में खुर्शीद अहमद खान, शिवम गुप्ता, नरेंद्र, वीरू, प्रभात गुप्ता, प्रभात श्रीवास्तव, आरिफ, अमन यादव, सुधीर यादव, अरविंद गुप्ता, अक्षय वर्मा समेत कई पदाधिकारी शामिल है।

Free Traffic Exchange