लखीमपुर खीरी- धौरहरा पुलिस ने अभियान के दौरान तीन आटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो चोरी की बाइकें बरामद हुई है। तीनों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आटोलिफ्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर धौरहरा डीपी तिवारी एसपी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे थे। तभी उनको तीन संदिग्धों के बारे में सूचना मिली। इंस्पेक्टर धौरहरा डीपी तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर संदिग्धों की घेराबंदी की और उनको पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कलामुद्दीन, संतोष और आरिफ निवासी रायपुर दुलही थाना निघासन के रूप में हुई। तीनों के पास से दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई। दोनों बाइक चोरी की बताई जा रही है। उन पर नंबर भी नहीं पड़े थे। पुलिस ने तीनों के पास से एक एक तमंचा भी बरामद किया है। उनके पास से कुछ नकदी भी मिली है जो चोरी की घटना की बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। तीनों को पकड़ने में इंस्पेक्टर धौरहरा डीपी तिवारी, एसआई अवधेश यादव, कमलेश, सिपाही मुरली मनोहर, प्रशांत, रमेश यादव, राहुल, प्रेम किशोर, जयप्रकाश, कौशलेंद्र, शिवपूजन और गुरमुख का विशेष योगदान रहा है।