जेल से हथियार सप्लायर लॉरेंस का शूटर गिरफ्तार, पुलिस ने एेसे बदला हुलिया
- लॉरेंस गैंग का शूटर है आरोपी, पुलिस ने करवाया मुण्डन
जोधपुर.
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद होने के बावजूद हथियारों की तस्करी करवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को रातानाडा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसका मुण्डन करवाकर हुलिया बदल दिया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि गत 29 जुलाई को भीलवाड़ा थाना पुलिस ने बीस ऑटोमैटिक पिस्तौल व 37 मैग्जीन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह हथियार जोधपुर जेल में बंद लॉरेंस गैंग के शूटर शुभम बेगानी के इशारे पर इंदौर से हरियाणा ले जाए जा रहे थे। भीलवाड़ा पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस व जेल प्रशासन ने सेन्ट्रल जेल की तलाशी लेकर बंदी शुभम बेगानी से मोबाइल जब्त किए थे। इस संबंध में रातानाडा थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शुभम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। लॉरेंस के शूटर शुभम ने बाल व दाढ़ी बढ़ा रखी थी। पुलिस ने उसका मुण्डन करवा दिया।