मंत्री डंग ने करण्डिया में लगभग 65 लाख से निर्मित भवनों का किया लोकार्पण

2020-08-31 4

मंदसौर। नवीन व नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने ग्राम करण्डिया में लगभग 65 लाख से निर्मित भवनों का लोकार्पण अपने कर कमलों से किया। लोकार्पण के अंतर्गत पारसी गांव का माध्यमिक स्कूल का भवन व आंगनवाड़ी भवन एवं गांव करण्डिया का मांगलिक भवन शामिल है। उन्होंने इस अवसर पर गांव में भ्रमण किया तथा लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने भी मंत्री श्री डंग का पुष्प माला से स्वागत किया। इस दौरान आम लोगों के द्वारा मंत्री श्री डंग को समस्याओं से अवगत भी कराया गया तथा शिकायती आवेदन दिए गए। जिसका समुचित निराकरण का आश्वासन प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। सरकार हमेशा आम जनता के साथ हैं एवं हमेशा रहेगी। प्रदेश के साथ-साथ जिला भी दिनोंदिन विकास की एक नई सौगात लिख रहा है। मंदसौर जिला पूरे देश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक अपनी अलग से पहचान बनाए हुए हैं।

Videos similaires