भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक- 4 की नई गाइडलाइन जारी करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक लगने वाला लॉकडाउन अब नहीं लगेगा। अब रविवार को भी मध्यप्रदेश खुला रहेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में आने जाने के लिए किसी भी तरह के परमिट और परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के उद्योग को पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा, मध्यप्रदेश में किसी भी तरह की कोई भी रोक-टोक नहीं होगी। सिर्फ पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा और उसी क्षेत्र में रविवार का लॉकडाउन रहेगा।