सुवासरा थाना के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुरा के रमेश पिता बगदीराम जी का अपहरण करने आए थे 15 युवक, गांव वालों ने घेराबंदी कर भगाया। तूफान पिता बगदीराम निवासी रघुनाथपुरा पर जबरन पैसे का दबाव बना कर धमकी देकर अपरहण करने की कोशिश की जा रही थी। तूफान पिता बगदीराम द्वारा सुवासरा थाना पर कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है। प्रशासन तुरंत मामले संज्ञान को लेकर मामले की जांच करें।