शाजापुर। हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, सीईओ तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। ये अक्रोशित तेवर थे जनपद पंचायत सचिवों की, जिन्होंने दो माह से वेतन न मिलने से बगावती तेवर अख्त्यिार कर लिए हैं। इन लोगों ने जनपद पंचायत परिसर में जमा होकर नारेबाजी की और जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा। सचिव संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तोलाराम खिंची के नेतृत्व में सदस्यों ने नारेबाजी करने के बाद चर्चा करते हुए बताया कि हम लोगों पर काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है। हमने अब तक जो भी काम दिया गया उसे पूरी ईमानदारी से पूर्ण किया गया। वर्तमान में ई-राशनकार्ड सहित आईडी पासवर्ड का काम भी लगभग पूरा कर दिया है। लेकिन जब वेतन की बारी आई तो हमारा खाता खाली है। हर बार हमें केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। मनरेगा में भी काम के लिए हम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। हमें काम करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हम लोग अपना परिवार लेकर बैठे हैं जिसके पालन-पोषण के लिए हमें पैसों की जरुरत होती है। इसके अभाव में हम लोग आर्थिक संकट झेलने को मजबूर है। सदस्यों ने बताया कि हमारे संगठन के कई लोग है जिन्होंने किसी ने लोन लिया हुआ है तो किसी को ईएमआई जमा करना है। लेकिन दो माह से हम लोंगों को वेतन नहीं मिलने से ये सारे काम अटक गए हैं। इस अवसर पर भगवानसिंह राजूपत, माखन सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, यूनुस खान, लाखनसिंह चौहान, रामबाबू परिहार, आदि मौजूद रहे।