भरथना के मोहल्ला आजाद रोड पर 2, मोहल्ला गांधी नगर में 3 और मोहल्ला गिहार नगर में 3, कुल 8 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी भरथना नगर पालिका परिषद के कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया और रामजी सिंह भदौरिया द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया है जैसे ही प्रशासन के निर्देश के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली, तत्काल ही उस क्षेत्र को सील किया जा रहा है। उन लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है।