जनपद शामली के कांधला कस्बे की नवीन सब्जी मंडी में ग्राहक व दुकानदार ना आने से रोजाना हजारों रुपए की सब्जी खराब हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल आपको बता दें कि कांधला कस्बे की नवीन सब्जी मंडी के व्यापारी जाहिद राज ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर और अब तक लाखों रुपए की सब्जी खराब हो चुकी है, जिसका कारण है कोरोना वायरस। इस दौरान मंडी व्यापारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मंडी में दुकानदार और ग्राहक से रोजाना हजारों रुपए की सब्जी बन जाती है जो फेंकनी पड़ती है। इससे व्यापारियों का रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग की है।