Pitru Paksha 2020: 1 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष भूलकर भी इन दिनों ना करें ये गलतियां

2020-08-31 64

Pitru Paksha has been given a very important place in Indian religion and karma scandal. This year, Pitru Paksha is starting from September 01, which will run till September 17. It is believed that in this Pitra Paksha our ancestors or ancestors come to the earth, that is why they are considered as a God form. It is also believed that due to mistake made during Pitru Paksha, we become a partner of Pitra-Dosh. That is why in the Pitru Paksha, it should be kept in mind that we should not do any such work in this Pitra Paksha, which causes us to be angry with our fathers.

भारतीय धर्म शास्त्र और कर्म कांड में पितृ पक्ष को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इस साल साल पितृ पक्ष की शुरुआत 01 सितंबर से हो रही है जो कि 17 सितम्बर तक चलेगी. ऐसा माना जाता है कि इसी पितृ पक्ष में हमारे पितर या पूर्वज धरती पर आते हैं इसीलिए उन्हें देव स्वरुप माना जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान की गई गलती से हम पितृ-दोष के भागीदार बन जाते हैं. इसीलिए पितृ पक्ष में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि हम कोई ऐसा कार्य इस पितृ पक्ष में न करें जिससे हमें अपने पितरों की नाराजगी का शिकार होना पड़े.

#Pitrapaksha #Mistakes #Worksavoideduringpitrapaksha

Free Traffic Exchange