शामली का जवान बंगाल में शहीद। परिजनों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान हमले में शहीद हुआ जवान। 2014 में बीएसएफ सेना को किया था जॉइन। विकास कुमार है शहीद जवान का नाम। शामली जनपद के गांव लांक का निवासी है शहीद विकास। सूचना के बाद से गाँव मे पसरा मातम। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। मंगलवार को गाँव पहुंचेगा शहीद जवान का पार्थिव शरीर।