लखनऊ। कोविड-19 और बाढ़ के मद्देनजर नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के सदस्यों ने लखनऊ में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया। मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राजभवन के सामने से हटाया गया। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।