बिल्हौर थाना के अंतर्गत में दबंगों के हौसले बुलंद

2020-08-31 23

बिल्हौर थाना के अंतर्गत में दबंगों के हौसले बुलंद, दबंगों नही पुलिस का कोई खौफ। आए दिन कर रहे दबंग दबंग गई उत्तमपुर में दबंगों का कहर जारी घर में घुसकर की एक परिवार पर लाठीचार्ज खुलेआम दबंगई करते नजर आ रहे। वीडियो में कुछ दिन पहले राहुल मिश्रा नाम के एक पत्रकार पर किया था जानलेवा हमला। आज फिर दबंगों ने एक परिवार को बनाया निशाना। आप देख सकते हैं वीडियो में दबंग किस प्रकार से घर में घुसकर लाठी चला रहे हैं एक परिवार पर वही पीड़ित ने बताया कि आए दिन नशे में गाली गलौज करता है कहने पर बोलता है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। आखिर कब ऐसे दबंग लोगों पर कार्रवाई होगी और गरीब परिवार को न्याय मिलेगा।

Videos similaires