आगरा। फतेहबाद में सरकारी ठेके से नाबालिग का देशी शराब की बिक्री का वीडियो हो रहा सोसल मीडिया पर वायरल आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही ठेका देसी शराब की दुकान चला रहा नाबालिग ठेका संचालक को नहीं कोई कानून का भय कानून को ताक पर रख ठेका संचालक नाबालिग से करा रहा है देशी शराब की बिक्री थाना डौकी क्षेत्र के गांव विसारना गांव के ठेके का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।