दो सितंबर से शुरू होंगी स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं

2020-08-31 430

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यायल के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में दो सितंबर से स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना महामारी में शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसे लेकर काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में एक बैठक भी हुई। इसे लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो सितंबर से होंगे इसके लिए जिले के अन्य महाविद्यालयों के सेंटर भी काशी नरेश महाविद्यालय में आएंगे इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं कराई जाएंगी और सेनिताइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Videos similaires